
रतलाम
शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुस्कर्म के आरोपी एक दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बुधवार की है। शहर के एक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली एक बालिका के माता पिता ने मानक चौक थाने में दुस्कर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। मानक चौक पुलिस के मुताबिक बालिका के परिजनों ने बताया की स्कूल के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर का संचालक बालिका को रूपयो का प्रलोभन देकर। उसके साथ पिछले एक पखवाड़े से दुकान में बुला रहा था। मेडिकल स्टोर संचालक ने बालिका के साथ इस दौरान दुष्कर्म भी किया। मानक चौक पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर के संचालक विनोद पिता बंशीलाला मेहता उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
