जावरा/ आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अधिकारियों को सवेदनशील होना चाहिए।अवैध कॉलोनी में विकास कार्य के लिए कॉलोनाइजर की जिम्मेदारी निश्चित की जावे।
उक्त आशय के निर्देश विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने विधानसभा समीक्षा बैठक में दिए।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना, नगर पालिका अध्यक्ष, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के अलावा समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस सत्र की पहली समीक्षा बैठक में एसडीएम श्री भाना, सीईओ बलवंत नलवाया ने विधायक डॉ पांडेय का स्वागत किया।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,राजस्व,नगरीय निकाय,लोक निर्माण, सेतु विभाग, जल संसाधन,विद्युत मंडल, महिला बाल विकास,जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।बैठक में विधायक डॉ पांडेय ने जावरा-सीतामऊ मार्ग पर अधूरे ब्रिज निर्माण कार्य के प्रति नाराजी व्यक्त कर साइड की एप्रोच रोड बनाने,जावरा नगर में कई प्रोजेक्ट लंबित रखे जाने पर असंतोष व्यक्त कर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।आपने नाला निर्माण व उत्कृष्ट सड़क कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े रहने पर नाराजी व्यक्त कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।आपने अवैध व अविकसित कालोनियों में विकास कार्यो का बिंदु उठाया।जिसमे शेष अनियमित कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही का भी कहा।क्षेत्र में आसपास विभिन्न कालोनी काटे जाने पर आपत्ति लेते हुए जांच के लिए कहा।राजस्व विभाग के अधिकारियों को नजूल व शासकीय भूमियों के निर्धारण के लिए भी कहा ताकि आगामी समय मे आवासीय पट्टा दिए जाने की कार्यवाही की जा सके।डॉ पांडेय ने विद्युत मंडल से नए विद्युत ग्रिड के प्रस्ताव तैयार करने,प्रधानमंत्री आवास के रहवासियों को कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए।जावरा नगर में आंगनवाड़ी भवनों के लिए स्थान चयन करने के लिए भी राजस्व अमले को कहा।आपने अधूरे उप स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।