रतलाम / कार का कांच फोड़ने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कार मालिक ने अपने साथियों के साथ युवक को घर से उठा ले जाकर जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हत्यारों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लाश सड़क पर रखकर कुछ देर चक्काजाम भी किया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण किया। मुख्य आरोपी सहित दो को पुलिस ने राउंडअप कर लिया जबकि फरार 3 आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर पिपलोदा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर की है। धारासिंह नाम का युवक अपने घर के सामने सुबह मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पिपलोदा पुलिस को दी। गांव में धारासिंह की घर के बाहर लाश मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मृतक के काका की रिपोर्ट पर पिपलोदा पुलिस ने पांच आरोपियों राहुलसिंह पिता भोपाल सिंह, भोपाल सिंह पिता मनोहर सिंह, युवराजसिंह पिता भोपाल सिंह ,कमलसिंह पिता मनोहरसिंह, और कान्हा ऊर्फ दुर्गनारायन पिता कमलसिंह सभी निवासी शेरपुर के खिलाफ धारा 302,365,459,460,147 दर्ज किया गया। पुलिस ने देर शाम को भोपाल सिंह और राहुलसिंह को राउंडअप कर लिया। बाकी फर्राब्तीन आरोपियों की खोज में पुलिस दल लगाए गए थे।

मृतक के काका हिम्मतसिंह पिता भोपालसिंह चौहान द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक मृतक धारा सिंह मेरा भतीजा लगता है। वह मेरें घर के पास ही रहता था। वह मानसिक रूप से कमजोर था। उसने 28 दिसंबर 2023 को गांव के भोपालंसिंग किनकार केंकांच पर पत्थर फेंक कर फोड दिया था। इस बात को लेकर भोपालसिंह ने कल सुबह माताजी मंदिर चौराहे पर रोक कर बोला की तुम्हारे भतीजे ने मेरी गाड़ी का। कांच फोड़ दिया है। में उसके हाथ पैर तोड़ दूंगा।मेने भोपालसिंह कोंसामझाया की मारपीट से आपके नुकसान की भरपाई नहीं होगी। यह बात आप उसके मातापिता को बता दो। फिर भोपालसिंह मेरे पास से चला गया। उसी दिन रात में साढ़े ग्यारह बजे जब मेरा भतीजा धारासिंह घर पर सो रहा था। तब उसके घर भोपालसिंह , राहुलसिंह, युवराजसिंह, कमलसिंह एवं कान्हा काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में आए। मेरे भतीजे धारासिंह को घर से उठाकर ले गए। गुद्रखेड़ा रास्ते पर टंकी चौराहे पर लकड़ी डंडे से मारपीट की जिससे मौके पर क्रश्नपालसिंह ने देखा था फिर धारासिंह को यह लोग स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर कही और जगह ले गए। फिर उसी गाड़ी से यह लोग मेरे भतीजे को घर के बाहर छोड़ गए। फिर मेरे बड़े भाई ने मुझे बुलाया तो हम दोनो ने धारासिंह को आवाज दी । हिलाया दुलाया तो वह नही बोला उसकी सांसे भी नही चल रही थी। मेरे भतीजे के पूरे शरीर पर लाल कत्थई रंग के चोट के निशान थे। मेरा भतीजा धारासिंह मर चुका था। मेरे भतीजे धारा सिंह के साथ आरोपियों ने मारपितकरणे से आई चोट के कारण मृत्यु हुई है।
गांव में धारासिंह की हत्या के बाद तनाव व्याप्त हो गया था। ग्रामीणों ने पीएम के बाद मिली लाश को पिपलोदा सैलाना सड़क मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी की आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई किं जाए। चक्काजाम के दौरान ग्रामीण जन नारेबाजी भी कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कारवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम समापत करवाया।

error: Content is protected !!