जावरा / पूर्व में भारतीय जनता पार्टी समर्थित जावरा नगर पालिका परिषद द्वारा 2 करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित स्विमिंग पूल को सात दिन में चालू करें अन्यथा क्षेत्र के युवाओं के साथ सड़कों पर उतरेंगे।
यह मांग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने की है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी जावरा को पत्र लिख कर मांग की कि पूर्व भारतीय जनता पार्टी समर्थित परिषद द्वारा 2 करोड़ 11 लाख की लागत से स्वीमिंग पूल का निर्माण किया था ताकि शहर के युवा साथियो को रोजाना स्विमिंग करने का मौका मिल सके, स्विमिंग करने से स्वस्थ रहने फिट रहने व हेल्थ केयर में आसानी रहे साथ ही युवा साथियो के आमोद प्रमोद का आंनद भी स्विमिंग के माद्यम से प्राप्त हो सके लेकिन दुर्भाग्य है जावरा की जनता का, कि वर्तमान काग्रेस समर्थित नगर पालिका परिषद शहर के युवाओं को कोई नई सौगात देने की बजाय, स्विमिंग पूल की सौगात भारतीय जनता पार्टी समर्थित परिषद द्वारा शहर के युवाओं को दी उसको भी वर्तमान परिषद द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा है स्विमिंग पूल बारिश सर्दी व गर्मी तीनो मौसम में से गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आवश्यक रहता है । गर्मी के मौसम को देखते हुवे तुरन्त स्वीमिंग पूल चालू कर जावरा क्षेत्र के युवाओं की मांग को पूरा करे ।
पिछले कई महीनों से स्वीमिंग पूल बंद होने से स्विमिंग पूल की दीवारों और टाईल्सो में क्रेक आने की पूरी संभावना है साथ ही जिम के उपकरण भी लंबे समय से बंद होने से धीरे धीरे खराब हो रहे है ।
पिछले 1 वर्ष से टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही आज दिनांक तक पूरी नही हो सकी आपसे निवेदन है कि जब तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण न हो तब तक पूर्व व्यवस्था अनुसार प्रशिक्षित गोताखोरो की नियुक्ति कर तुरन्त स्विमिंग पूल चालू करें आपसे निवेदन है गर्मी के मौसम को देखते हुवे 7 दिवस में स्विमिंग पूल चालू नही किया तो मजबूरन युवा साथियो के साथ मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!