रतलाम । शहर के प्राचीन कालिका माता मंदिर परिसर स्थित झाली तालाब में सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता दिखा । शव देख वहां घूम रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना पर पुलिस और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे, और गोताखोरों की मदद से तैरता हुआ शव को तालाब से बहार निकलवाया और जिला अस्पताल भिजवाया । शव की तलाशी लेने पर मृतक के कपड़ों से परिचय पत्र मिला। जिसमें नाम अमित जोशी ने लिखा है। वह न्यायालय जिला में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के पद पर पदस्थ है। और कालिका माता मंदिर के पास कर्मचारी कॉलोनी में रहता है । परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है । पुलिस के मुताबिक मंगलवार को झाली तालाब में शव तैरने की सूचना मिली थी । ए एस ई आई एम खान और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। लेकिन कारण क्या रहे होंगे इसकी पड़ताल की जा रही हैं । निगम फाइटर और गोतोखोरों की मदद से युवक का शव निकाला गया।


— समय पर गए थे ऑफिस
— कर्मचारियों की माने तो मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे कोर्ट ऑफिस पहुंचने से पहले ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए, उसके बाद मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद कर्मचारी और परिजन काफी सदमे में हैं। शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है।
— मिला है सुसाइड नोट
बताया जाता हैं कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है । लेकिन उसमें क्या लिखा है यह पता नहीं चल सका है । सूत्र बताते हैं मृतक परिवारिक परेशानियों को लेकर तनाव में भी रहते थे ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!