रतलाम / यात्राए हमारी जिज्ञासा,सोचने समझने की क्षमता का विस्तार देती है और नई उर्जा शक्ति से भर देती है। किताबो के ज्ञान को जब ंहम व्यवहारिक रुप से समझते है,तब यही सही अर्थो मे हमारे अध्ययन की पूर्णता है और हम विद्यार्थी जीवन के उद्देश्य को सार्थक करते हैं।शेक्षणिक भ्रमण इसी का एक स्वरुप है।ष्यह बात पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल कनेरी के प्राचार्य आर.सी.मईडा ने ौक्षिणक भ्रमण के लिए साथ मे गए विद्यार्थीयों से विद्यालय स्टाफ एवं श्चर्चा के दौरान बताया कि विद्यार्थीयो ं ने मांण्डवगढ मे ं जहाजमहल,रानी रुपमती महल के इतिहास के संबंध मे ं जानकारी एकत्र की प्राचीन हिन्दू बावड़ी ,नाहर झरोखा,काकडा खो, चंपा बावडी, हिन्डोला महल;1469.1500ई.द्ध द्वारा सभा भवन रुप में निर्मित किया गया था। तवेलीमहल;जानवर रखने की जगहद्धआदि जगह का भ्रमण कर विद्यार्थीयों न े जानकारी एकत्र की। भ्रमण के दौरान ज्ञानवर्धक, रोचक और कई नवीन जानकारियां प्राप्त की। यह यात्रा छात्रों के ऐतिहासिक स्थलों के अनुभवो को बढ़ाने के साथ साथ प्रकृति से जुडनें का एक शानदार अवसर था। विद्यालय के इस शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षकों ने किया इसमे एस.एल.खराडी, प्रवीण कुमार जैन महेश रावल,गुलनार कुरेषी, आनंदी मालवीय, अनिता कुमावत, प्रिया शक्तावत, श्रद्वा सोनी ,मंजु कोटिया, किरण खराडी, आयुषी सिसोदिया,एवं अंकित राठौड़ थै।

By V meena

error: Content is protected !!