
रतलाम/ विधान सभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए पांच दिन हो गए हैं अब तक मध्य प्रदेश में सी एम की कुर्सी पर ताजपोशी किसकी जैसे सवाल और आस पर शहर में जमकर रायशुमारी का दौर चल रहा है। सीएम चेहरे से कहीं अधिक भाजपा समर्थको को जिले में लाल बत्ती आने की आस है। मजेदार बात तो यह है की जिले में पांच सीटों पर चार पर बीजेपी तो एक पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीता है लेकिन पांचों विधायक मंत्री बनने को आतूर है। रतलाम वाले भैय्याजी के समर्थक तो मंत्री बनना पक्का समझ रहे हैं। चौराहों की चर्चाओं में जब होने वाली बाते कानो तक पहुंचती हैं तो भैय्याजी के समर्थक कोई डिप्टी सीएम की बात करता है तो कोई उद्योग मंत्री बनना तय मान कर ताल ठोक रहा है। फिर भैय्याजी का भोपाल जा कर मुलाकात करना भी मंत्री बनने से जोड़ कर हवा में बातें तैराई जा रही है। इधर रतलाम ग्रामीण में मथुरा बा के समर्थको के सपने कोई कम नहीं हैं। समर्थक कहते है बा कृषि राज्य मंत्री बनेंगे । जावरा सीट से जीते भाजपा के कद्दावर नेता डा राजेंद्र पांडे के समर्थक कोई कम नहीं पड़ रहे है। राजू भैया को स्वास्थ्य मंत्री बनने की आवाज जावरा से उठ चुकी है। राजू भैया भी जीतते ही भोपाल पहुंच कर सीएम शिवराज सिंह से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के प्रभावियो का मुंह मीठा करवाने में पीछे नहीं रहे हैं। आलोट सीट से जीते भाजपा नेता चिंतामन मालवीय के समर्थक भी मंत्री बनने की वकालत करते देखे जा रहे हैं। सर्वाधिक मतों से जीतने वाले टॉप टेन विधायको में नव निर्वाचित विधायक का छठवां नंबर और संगठन में मजबूत पकड़ को आधार बनाया जा रहा है। राजनेतिक रायचंदो की माने तो कहते है यदि तोमर जी सीएम बने तो भैय्याजी की लाल बत्ती तय और यदि शिवराज जी सीएम बने तो राजू भैया तय ।
अब देखना है भाजपा सीएम के बाद मंत्रियों की ताजपोशी के लिए कौन सा कार्ड फेकती है। जिले में लाल बत्ती किसको मिल सकती हैं। ये आस तो भाजपा विधायकों के समर्थको की है, लेकिन निर्दलीय विधायक भी मंत्री बनने की आस में जो भोपाल पहुंच कर सीएम शिवराज जी से मुलाकात कर कृषि राज्य मंत्री बनने की इच्छा जता चुके है।