रतलाम। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचाने का प्रयास रहता है रक्तदान देने से व्यक्ति की कई बीमारियों का सर्वनाश हो जाता है। कभी भी व्यक्ति को रक्तदान देने में पीछे नहीं हटाना चाहिए यह बात हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल बामन खेड़ी आलोट ने कहीं बी पॉजिटिव रक्त आवश्यकता पड़ने पर श्री रावल ने अपना सारा काम छोड़कर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल जाकर 61वीं बार रक्तदान किया।।

श्री रावल टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक हैं जो पूरे भारतवर्ष में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाते हैं।।

यह रहे उपस्थित

समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप सदस्य रक्तवीर दिलीप पाटीदार बोदिना अक्षांश मिश्रा नागेश्वर पाटीदार अरुण पटेल नगरा पवन पाटीदार जितेन पाटीदार राहुल पाटीदार बोदीना हर्षित महावर आसिफ खान दीपक पाटीदार अंबोदिया दीपांशु शर्मा।।

By V meena

error: Content is protected !!