रतलाम IV न्यूज
विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा में अतिउत्साह का माहौल है। अभी विधायक दल का नेता चुने जाने की रस्म अदायगी भी पूरी नहीं हुई लेकिन मंत्री मंडल में किस विधायक को मौका मिलेगा इसकी सुगबुहात शुरू हो गई है।
इसी के साथ प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायकों की भी सूची तैयार की गई है इस सूची में इंदौर विधान सभा दो के नव निर्वाचित विधायक रमेश मेंदोला नंबर वन पर है। टॉप टेन सूची में कृष्णा गौर दूसरे नंबर तो सीएम शिवराज सिंह चौहान तीसरे नंबर पर हैं। रतलाम जिले की बात करें तो जिले के आलोट सीट से विधायक चिंतामन मालवीय सातवें नंबर पर और शहर सीट से जीते चेतन्य काश्यप नौ वें नंबर पर हैं।

- वोट लेने में भी जीते ये विधायक
1 रमेश मेंदोला (107047)- 2 कृष्णा गौर। (106668 )
- 3 शिवराज सिंह चौहान (104947 )
- 4 रामेश्वर शर्मा (97910 )
- 5 गोपाल भार्गव (72800)
- 6 मालिनी गौड़ (69837)
- 7 चिंतामणी मालवीय (68884)
- 8 तुलसी सिलावट (68854 )
- 9 चेतन्य काश्यप (60708)
- 10 प्रियंका मीणा (60000)