रतलाम। ग्रामीण निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने प्रचार के अंतिम दिन छोटे – छोटे गांवों में पहुंचकर जनसपंर्क किया। डॉ. ओहरी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बड़छापरा स्थित बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जहां से समर्थकों के साथ जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए डॉ ओहरी धराड़, नयाखेड़ा, भाटी बड़ोदिया आदि गांवों में पहुंचे।

डॉ. ओहरी ने अपनी चौपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा की पिछले 10 सालों से समाज की सेवा में लगा हूं। आज 15 नवंबर के दिन ही पिछले साल भाजपा की सरकार ने हम 19 लोगों को जेल भेजा था। हमारा गुनाह इतना था की हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे थे। इस दौरान बहुत सी तकलीफे हमने झेली है। समाज के हर व्यक्ति की आवाज हम बने है।

जनता ने अब तक जनसंपर्क के दौरान बहुत प्यार और स्नेह दिया। पूरा विश्वास है की यही समर्थन आने वाली 17 नवंबर को जनता हमे देगी और हम जीत का परचम लहराएंगे। कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की व साथ दिया उसे जीवन पर्यंत नहीं भूलूंगा। हम सब बदलाव के।लिए तैयार है और बदलाव 17 के दिन रिक्शा के बटन को दबाकर ही लाया जा सकेगा।

By V meena

error: Content is protected !!