रतलाम IV NEWS

भाजपा के पूर्व विधायक रहे मथुरालाल डामर इस बार फिर भाजपा का टिकट लाने में कामयाब हुए हैं। सन 2018 के चुनाव में भाजपा ने विधायक रहे मथुरा बा का टिकट काट कर सरकारी शिक्षक रहे दिलीप मकवाना को टिकट दिया था। मकवाना को टिकट मिलने से नाराज मथुरा बा ने जब भाजपा उम्मीदवार दिलीप मकवाना आशीर्वाद लेने गए थे तो मथुरा बा का गुस्सा सातवें आसमान पर था। मकवाना को बेरंग लोटाने वाले मथुरा बा ने कहा था कि कार्यकर्ता को टिकट मिलना था , इतना ही नहीं उन्होंने मकवाना पर डेढ़ करोड़ रुपए में टिकट खरीदने तक का आरोप लगाया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

लेकिन मथुरा बा की नाराजगी के बावजूद भी दिलीप मकवाना चुनाव जीत कर विधायक बने है जो वर्तमान में है। वक्त की नजाकत को देखिए 2018 की चुनावी पिक्चर फिर उल्टी हो गई है, अब भाजपा ने विधायक दिलीप मकवाना का टिकट काट कर फिर मथुरा बा को टिकट दे दिया है। बा भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं लेकिन बा ने अब तक यह नहीं बताया आखिर मकवाना ने ढेड़ करोड़ रूपए में किससे टिकट खरीदा था, या ये आरोप झूठा था? या अब मकवाना वाली टिकट खरीद फरोख्त वाली पिक्चर बा ने दोहराई है……? यह चर्चा रतलाम ग्रामीण के राजनीतिक गलियारों। में जोरो से चल रही है।

By V meena

error: Content is protected !!