रतलाम ivnews रविवार की रात डोंगरे नगर स्थित आनन्द श्री रेस्टोरेन्ट के संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार के साथ आरोपी विकास उर्फ जग्गु तथा उसके चार साथियो द्वारा सिगरेट के पैसे के लेनदेन की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की चेन, बेल्ट व पत्थरो से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स को रवाना किया गया व रेस्टोरेन्ट संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । फरियादी प्रफुल्ल की रिपोर्ट पर से आरोपी विकास उर्फ जग्गु व उसके अन्य चार साथियो के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था ।


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तारी व विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीव्ही फूटेज चेक किये गये, आरोपीयो की संभावित स्थानो पर लगातार तलाश की गई, घटनास्थल के आसपास के रहवासियो से पूछताछ की गई तथा मुखबीर लगाये गये। सोमवार की रात को घटना के मुख्य नामजद आरोपी विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल निवासी साई मंदिर के पास हिम्मतनगर रतलाम /एफ सेक्टर दीनदयाल नगर थाना डीडीनगर को मुखबीर सूचना के आधार पर मोहन नगर कामर्स कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया, आरोपी गिरफ्तारी के समय पुलिस से बचकर भागा जिससे भागते समय गिरने से उसके बायें पैर के पंजे व दाहिने हाथ की कलाई व पौचे मे चोटे आई । आरोपी विकास उर्फ जग्गु से अन्य आरोपीयो के संबंध मे भी पूछताछ की गई है, आरोपी विकास उर्फ जग्गु के विरूद्ध पूर्व से थाना दिनदयाल नगर रतलाम एंव थाना माणकचौक रतलाम पर मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व में अनेकों अपराधिक मामले थानों में दर्ज है।
क्या था मामला
शहर में गुंडातत्व हावी होने लगे हैं, पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भी डर का माहौल है। जिससे गुंडातत्व वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में डोंगरेनगर में सिगरेट के रुपये मांगने पर चार-पांच बदमाशों ने दुकानदार पर पत्थर और लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। हमला का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।। दुकानदार सहित तीन लोग घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार डोंगरेनगर निवासी प्रफुल्ल पुत्र दशरथ पंवार रेस्टोरेंट चलाता है। बीती रात कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और सिगरेट ली। उन्होंने सिगरेट के रुपये मांगे। इस पर आरोपित गुस्सा हो गए ओर दुकानदार से मारपीट करने लगे।
बाइक पर ईट लेकर आए बदमाशों ने जमकर वार किए और बाद में लाठी से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए दुकानदार के भाई संजय और अन्य व्यक्ति अनमोल मारू के साथ भी मारपीट की गई।प्रफुल्ल पत्थर लगने से जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपित उससे मारपीट करते रहे। क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । रात में ही तीनों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। आरोपित छग्गू उर्फ दीपास, सौरभ वर्मा सहित पांच आरोपितों पर प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया है। दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी सौरभ वर्मा हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में भी उस पर कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई नहीं होने से गुंडा तत्वों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।

By V meena

error: Content is protected !!