रतलाम iv News

रतलाम शहर से कांग्रेस ने पारस सकलेचा को उम्मीदवार घोषित किया गया। टिकट मिलने के बाद सकलेचा शुक्रवार सुबह भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से शिष्टाचार भेंट करने उनके निवास पर पहुंचे । वैसे तो राजनीति में दोनो एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे हैं। सन 2008 में पारस सकलेचा से चुनाव हारने के बाद श्री कोठारी ने कानूनी लड़ाई लड़कर सकलेचा के आरोपों को झूठा साबित कर उनका निर्वाचन शून्य घोषित करवाया था। लेकिन आज सकलेचा सबसे पहले पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से ही आशीर्वाद लेने गए। सकलेचा का मानना है कि कोठारी हम सबसे बड़े है, राजनीति में भी वरिष्ठ है, उनसे शिष्टाचार भेंट करने गए थे। सकलेचा ने कहा अब वो सरकार के घोटालों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।

By V meena

error: Content is protected !!