जावरा/कई वर्षो की प्रतीक्षा के बाद जावरा नगर के सबसे बड़े महत्वपूर्ण कार्य रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के करकमलों से आमजन की उपस्थिति में हुआ।इस अवसर पर दुग्ध संघ उज्जैन के संचालक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा भी उपस्थित रहे।


विधायक डॉ पांडेय ने ओवर ब्रिज का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान भारी आतिशबाजी की गई।आमजन के हर्ष के वातावरण में इस शुभारंभ के बाद विधायक डॉ पांडेय ने कार्यकर्ताओ के साथ ब्रिज पर पैदल चल कर दूसरी छोर पहुँचे।लगभग 35 करोड़ 25 लाख रु की लागत से निर्मित इस ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर सेतु निगम के सुरेंद्र पटेल व रेलवे के इंजीनियर ने विधायक डॉ पांडेय व श्री कालूखेड़ा का स्वागत किया।

इस दौरान विधानसभा सयोजक महेश सोनी,बद्रीलाल शर्मा,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,मुकेश बग्गड़,अमित पाठक,राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा,पार्षद रजत सोनी,युवा नेता प्रांजल पांडेय, अनिल धाड़ीवाल,संदीप राका,रुस्तम शाह,अजय भाटी,सोनू यादव,इफ्तिखार पठान,मनोहर पांचाल,हनुमंत सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।तहसीलदार लीना जैन व सीईओ बलवंत नलवाया सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!