रतलाम ivnews डिलेवरी के रुपए मागने की शिकायत पर एम सी एच पहुंचे कलेक्टर के सामने शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली। कलेक्टर ने शिकायतकर्ता महिला से खुलकर बोलने के लिए कई बार कहा लेकिन महिला ने अपना मन बदल जाने की बात कह कर शिकायत को वापस ले लिया। एमसीएच से लौटते समय मुख्य द्वार और इसके आसपास दिखे अतिक्रमण को देखकर भड़क गए। मौजूद सिविल सर्जन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।


आज देर शाम को रतलाम। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को एक महिला ने मोबाइल पर शिकायत की थी की उससे उसके परिवार की भर्ती महिला की डिलेवरी के लिए 5 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इस शिकायत पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी स्वयं एम सी एच पहुंच गए। शिकायतकर्ता महिला को कलेक्टर ने बुलाया।

महिला कलेक्टर के सामने आई लेकिन अपनी शिकायत को लेकर कुछ नही बोली। महिला को कलेक्टर ने कई बार बोला की आप डरे नहीं, रुपए मागने वाले का नाम बताए वह कारवाई करेंगे। लेकिन शिकायतकर्ता महिला ने कहा की अब मेरा मन नहीं है में अपनी शिकायत वापस लेती हु। इसके बाद कलेक्टर ने वहा मौजूद सिविल सर्जन को इस तरह की घटना न हो इसके लिए निर्देशित किया।


कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी जब। एम सी एच से जा रहे थे तभी सिविल सर्जन ने मुख्य द्वार पर होबराहे अतिक्रमण के बारे में बताया। कलेक्टर ने द्वार पर जाकर देखा तो पान मसाला पाउच का ठेला लगा पाया । मुख्य द्वार का एक गेट पर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। कलेक्टर ने। अतिक्रमण कर्ताओ को फटकार लगाते हुए मसाला पाउच का ठेला हटवाया और बंद गेट को खुलवाया। कलेक्टर के निर्देश के बाद सिविल सर्जन भी अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ पुलिस कारवाई की बात कही। एम सी एच के आसपास भी अस्थाई रूप से निवास करने वालो को भी हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।करीब एक घंटे तक कलेक्टर एम सी एच में रुके।

By V meena

error: Content is protected !!