रतलाम । नगरीय निकाय चुनाव के बाद भी कुछ वार्डो में पार्षदों की निष्क्रियता से रहवासी नाराज़ है । वार्ड में काम नहीं कराए जाने और सफाई अव्यवस्था से परेशान अशोक नगर के रहवासियों ने पार्षद सलीम बागवान का घेराव कर दिया। बताया जाता हैं कि पार्षद सलीम मेव बागवान ने अशोक नगर की जनता को कह दिया था यहां अवैध धंधे होते है , जितना काम मुझ से होगा उतने ही करूंगा , जिससे काम करवाना हो करवा लो । इस दौरान पार्षद और रहवासियों के बीच जमकर बहस हुई। रहवासियों ने पार्षद पर वार्ड में किसी तरह का काम नहीं कराने का आरोप लगाया तो पार्षद ने कहा नगर निगम के अधिकारियों को पूरी स्थिति बता दी है और वे काम नहीं कर रहे हैं तो मै क्या कर सकते हूँ ।

रहवासियों ने पार्षद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । रहवासीयो ने बताया कि वार्ड पार्षद बागवान वार्ड में किसी तरह काम नहीं करवा रहे हैं। एक साल हो गया क्षेत्रवासी गंदगी से परेशान हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मन्दिर वाली गली में चेम्बर का बदबूदार पानी आ रहा है लेकिन पार्षद शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देते है । उन्हें पारस दादा ने खड़ा किया था यदि पारस दादा चुनाव में खेड़े होंगे तो वार्ड में उनका भी बहिष्कार किया जाएगा । इस मामले में पार्षद सलीम बागवान ने मीडिया में कहा था कि अशोक नगर क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं। कॉलोनी भी अवैध ही है। इसमें काम कराने में दिक्कत है। ये लोग चाहते हैं कि पार्षद वार्ड में नहीं आना चाहिए जिससे इनके अवैध धंधे उजागर हो जाते हैं। इसलिए ही इन्होंने घेराव किया। पार्षद सलीम बागवान की रहवासियों से तीखी नोकझोंक भी हुई । अवैध काम क्या होते है पार्षद बताए इस आरोप पर जनता अड़ी रही ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!