इंदौर ivnews रुपए और सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग अचानक मिल जाए तो मन में लालच तो आ ही जाता है लेकिन इंदौर जीआरपी के एक जवान ने अपने मन को लालच में नही आने दिया और लाखो की नगदी और सोने चांदी के आभूषणो से भरा बैग मिलने पर महिला बेग मालिक को खोजकर उसे वापस लौटाया। अपना खोया बेग वापस पाकर महिला के चेहरे पर खुशी छा गई। जीआरपी जवान की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की।


मामला आज सुबह का है। इंदौर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब सात बजे इंदौर पहुंची।जी आरपी के जवान वीरभुपेंद्र सिंह 185 प्लेटफार्म नंबर 5 पर खाली ट्रेन की चेकिंग कर रहे थे।ट्रेन के कोच नंबर एस 2 की सीट नंबर 9 के नीचे एक भूरे रंग का ट्रॉली बैग मिला जिसको सफाई कर्मी अमर नामदेव की सहायता से थाने लेकर आये बाद बैग को पंचान के समक्ष खोले जाने पर उसमे नकदी करीब 2 लाख रूपए चांदी के जेवरात , चांदी के सिक्के एवं कुछ बंद लिफाफो मे नकदी पैसे भी थे कुल मशरूका करीब _तीन लाख पचास हजार के करीब बाद बैग मे तलाश करने पर उसमे कुछ मोबइल नंबर पर सम्पर्क करने पर वह बैग अंजू जैन पति मुलायम जैन उम्र 54 वर्ष निवासी 64 एन एफ टाउनशिप विजयपुर जिला गुना का निकला। जीआरपी जवान ने फरियादी को थाने बुलाया।

थाने पर फरियादी महिला के पहुंचने पर महिला ने बताया की कल 30 सितंबर को महिला का जैन समाज द्वारा विदाई समारोह रखा गया था ,उसी मे उनको यह लिफाफे और पैसे प्राप्त हुए थे तथा कुछ पैसे उनकी बचत के थे तथा कुछ लिफाफे उनको उनकी बेटी की शादी मे भी मिले हुए थे , उन्होंने अपना समान विजयपुर से इंदौर शिफ्ट करने के लिए ट्रांसपोर्ट द्वारा भेज दिया था तथा नकदी एवं ज्वेलरी को बैग मे. साथ लेकर ट्रेन से इंदौर आ रही थी पर वह ट्रेन इंदौर पहुंचने के बाद उतरकर बैग ट्रेन मे ही भुलकर अपनी बेटी के घर इंदौर चली गई बाद थाने से सूचना मिलने पर थाने आई जिनका पुलिस द्वारा समान वीडियोग्राफी करने के बाद सुपुर्द किया गया। महिला ने जीआरपी जवान की ईमानदारी की प्रशंसा की।प्रधान आरक्षक वीरभूपेंद्र बघेल द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए. कर्तव्यपालन किया एवं. इन्होने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया जिससे पुलिस की छवि उज्जवल हुई।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!