रतलाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मालवा प्रांत की दो दिवसीय प्रांत स्तरीय बैठक रतलाम शहर के अथिति पैलेस में प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया , प्रांत मंत्री राधिका सिकरवार व् प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी के आतिथ्य में शुरू हुई।

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ! बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए नगर मंत्री यश पोरवाल ने बताया की इस बैठक में मालवा प्रांत के 17 जिलों के 153 प्रांत स्तरीय प्रतिनिधि व् अखिल भारतीय अधिकारी समिल्लित हुए ! इस बैठक में शैक्षणिक , सामाजिक , संगठनात्मक विस्तार व् वर्तमान परिदृश्य को लेकर वैचारिक विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे !

By V meena

error: Content is protected !!