रतलाम, IV News

शहर में अब जल्द ही रोजगार के अवसर मिलेंगे, प्रस्तावित औधोगिक क्षेत्र अब आकार लेने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अपने मध्य प्रदेश दौरे के अवसर पर रतलाम के मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की भी वर्चुअल आधारशिला रखेंगे। शहर विधायक चैतन्य काश्यप के प्रयासों का परिणाम यह औद्योगिक पार्क रतलाम के विकास एवं रोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 सितंबर को प्रदेश के बीना रिफाइनरी में इथिलीन क्रैकर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बीना परियोजना के साथ ही रतलाम इंडस्ट्रियल पार्क सहित प्रदेश की 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

इसके अंतर्गत लगभग 1.02 लाख करोड़ का नया निवेश आएगा और 2.37 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के समीप होने के कारण रतलाम शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर बिबड़ौद-जुलवानिया विशेष निवेश क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है, जो मालवा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। यह मेगा इंडस्ट्रियल पार्क कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स आदि सेक्टर्स के लिए एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा और कुल 75,400 करोड़ रूपये निवेश को आकर्षित करेगा एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1,72,000 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रतलाम के पास प्रस्तावित बिबडौद निवेश क्षेत्र में बुनियादी कामों के लिएएमपीआइडीसी (MPIDC) ने 16 करोड़ रुपये का टेंडर जारी करने के बाद वर्क ऑर्डर भी दे दिया है। यह पार्क रतलाम के लिए बड़ी सौगात है। खास बात यह है कि यहां किसी भी उद्योग की बाध्यता नहीं है, यानी हर प्रकार का उद्योग यहां लगाया जा सकेगा। इसके चलते लाजिस्टिक, टैक्सटाइल, रैनवियर, फार्मा, प्रोडक्शन, एजूकेशन, डीपी सहित सभी प्रकार के उद्योग लग सकेंगे। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। रतलाम का यह निवेश क्षेत्र लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा। जो शहर में रोजगार उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

By V meena

error: Content is protected !!