रतलाम, सैलाना रोड पर राजस्थान रोडवेज को बस ने एक मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटर साइकल पर सवार दो लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हों गया। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे।


यह दर्दनाक घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। ग्राम पालसोड़ा निवासी किसान धूलचंद्र राठौर अपने। हाली ( नोकर) कमल के साथ मोटर साइकल पर सवार होकर अपने खेत से घर आ रहे थे। ग्राम पालसोड़ा फटे से करीब पांच सौ मीटर दूर सैलाना रोड पर थे तभी पीछे से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस क्रमांक आर जे 35 पी ए 0539 ने पीछे से टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकल समेत सवार दोनों व्यक्ति बस के नीचे ही कुचल गए। घटना के बाद बस चालक ओर कंडक्टर बस से भाग निकले। बस में सवार यात्री भी बस से उत्तर कर चले गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मोके से लोगो ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी लेकिन एम्बुलेंस सूचना के करीब एक घण्टे बाद पहुची। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस भी घटना स्थल पर पहुच गयी थी दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुचाया गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!