रतलाम
नामली नगर पंचायत की महिला अध्यक्ष के घर दुकान पर हमला करने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नामली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष का भाई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नामली नगर पंचायत की महिला अध्यक्ष को अपने समर्थकों सहित करीब चार घंटे तक सड़क पर धरना देना पड़ा था।

विगत 24अगस्त 2023 की रात करीब दस बजे नामली नगर पंचायत की महिला अध्यक्ष अनिता परिहार के घर दुकान के सामने आठ दस व्यक्ति पहुंचे। कुछ ने दुकान के शटर पर लात मारकर नुकसान पहुंचाया तो कुछ व्यक्ति गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने लगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। अपने घर पर हुए इस हमले की रिपोर्ट नामली पुलिस थाने में दर्ज कराने के लिए पहले तो रतलाम पुलिस अधीक्षक के पास जाना पड़ा। वहां से मिले आश्वाशन के बाद वापस नामली पुलिस थाने पहुची तो पुलिस ने एफ आई आर ही नही की। अपने घर दुकान पर हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज भी नामली पुलिस को दिखाए। लेकिन पुलिस द्वारा साधारण धाराओं में मामला दर्ज किये जाने की बात कही जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता परिहार इसके खिलाफ सर्मथकों सहित नामली पुलिस थाने के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गई। लगभग 4 घण्टे तक धरना देने के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया
नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता परिहार द्वारा सीसीटीवी से पहचान कर 25 अगस्त 2023 को थाने पर दशरथ राणा, पवन सोनावा एवं अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ बलवा गाली गलौज जान से मारने की धमकी सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीकृत कराया गया था । एक आरोपी पवन सोनावा नामली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा का भाई है। जिसके खिलाफ नगर पंचायत में तालाब घोटाले सहित अन्य मामले में प्रकरण दर्ज हुए थे।
उक्त घटना घटित होने के बाद उक्त चारों आरोपियों की तलाश हेतु कस्बा नामली एवं आसपास के क्षेत्र में दबिश दी गई एवं आरोपी दशरथ की तलाश उसके ग्राम डेलनपुर में की गई । शांति भंग होने की संभावना पर उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ टप्पा नामली में मामले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई इस्तगासा पंजीकृत कर न्यायालय अतरिक्त तहसीलदार टप्पा नामली में पेश किए गए हैं ।विवेचना के दौरान 29 अगस्त को उक्त अपराध में दशरथ राणा निवासी डेलनपुर पवन सोनवा एवं अन्य दो को थाना तलब कर बारीकी से पूछताछ कर मामले में विधि संगत कार्रवाई की गई है। मामले के चारों आरोपियों के द्वारा शांति भंग होने के अंदेशा पर धारा 151 जाफौ आज 29 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर एसडीएम रतलाम न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय एसडीएम रतलाम ग्रामीण किया प्रत्येक आरोपी को पृथक पृथक 25 हजार की प्रतिभूति से कुल चारों को एक लाख रुपए का बॉन्ड से बाउंड ओवर कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –
1. घनश्याम पिता मोहनलाल रेणीवार उम्र 31 साल निवासी नीम चौक नामली
2. बीरम उर्फ वीरेंद्र पिता विक्रम सिंह देवड़ा 36 साल जाति राजपूत निवासी नीम चौक नामली
3. पवन पिता माणक लाल सोनवा जाति तेली उम्र 36 साल निवासी होली चौक नामली
4. दशरथ पिता अर्जुन लाल मोंगिया उम्र 36 साल निवासी नई आबादी डेलनपूर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम

error: Content is protected !!