रतलाम– राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, द्वारा ग्राम बाजेड़ा, जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाजेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र के 178 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।

शिविर में ग्राम बाजेड़ा के सरपंच शl राधे श्याम सोलंकी और आशा कार्यकर्ता शारदा गहलोत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता राठौर व आंगनवाड़ी सहायिका लीलाबाई गहलोत एवं संजीत परिहार उपस्थित रहे ।राॅयल हाॅस्पिटल से डॉ. शमशुल हक, डॉ. वी.एस चौहान , डॉ. बृजेश देवड़ा एवं महिला चिकित्सक डॉ. आशिता ठाकुर ने परामर्श प्रदान किया।

रॉयल ग्रुप एवं हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं निशुल्क दवाएं भी वितरण की गईं।इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच व गंभीर मरीजों को घर से लाने ले जाने की भी व्यवस्था एम्बुलेंस से की गई साथ ही साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।

By V meena

error: Content is protected !!