रतलाम पुलिस ने शहर में घातक नशा एम डी के बढ़ते कारोबार को लेकर आज एक बड़ा खुलासा किया है। इस घातक नशे को रतलाम में फेलाने वाला मुंबई में रहकर रतलाम में अपने कारोबार को फैला रहा था। यह व्यक्ति रतलाम का निवासी होकर कुछ वर्षों पहले तक रतलाम में साड़ी का कारोबार करता था।

पुलिस ने यह खुलासा पूर्व में ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पकड़े गए दो आरोपी दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार रतलाम और मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नोलाईपुरा काली हवेली के सामने रतलाम हाल मुकाम 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर वेस्ट मुंबई से पूछताछ के बाद किया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना स्टेशन रोड पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का अपर पहने और टोपी पहने व्यक्ति पैदल पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेडी तरफ जाने वाला है। जिसके पास मे ब्राउन शुगर रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड रतलाम को पकडकर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से विधिवत ब्राउन शुगर जब्त कर गिरफ्तार किया गया ब्राउन शुगर लाने ले जाने के विषय में पूछताछ की गई । पुछताछ में जफर मेवाती का नाम सामने आया । अपराध पंजीबध्द होने के बाद फरार जफर पिता अजीज मेवाती उम्र 38 निवासी न्यू काजीपुरा हसनपालिया रतलाम हाल मुकाम महावीर कालोनी जावरा जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी जफर से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जफर को स्मैक उपलब्ध कराने वाले दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार तथा मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नौलाईपुरा काली हवेली के सामने रतलाम हामु 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर – वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) की तलाश शुरू की। जिसमे पुलिस को आज सफलता मिली। पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपीगणो ने गुजरात के एक व्यक्ति से स्मैक ब्राउन शुगर लेना बताया है। अन्य 02 फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।


पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि आरोपी मनोज जैन पहले रतलाम में रहकर साड़ी का कारोबार करता था। फिर वह मुंबई चला गया। वहा एम सी एक्स के कारोबार में जुड़ा। वही से यह एम डी जैसे घातक नशे का सेवन करने लगा। और उसी दौरान वह रतलाम आता जाता रहा। यहां उसने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर दोस्तो को पार्टी देना शुरू किया। उस पार्टी में यह एम डी का सेवन कराने लगा। इससे दोस्तो में एम डी का सेवन बड़ गया। उनकी मुलाकात जफर से हुई और जफर के मार्फत मनोज जैन ने अपना एम डी के कारोबार को रतलाम में फेलाना शुरू किया। आरोपी मनोज जैन को इस अवैध कारोबार से अच्छा खासी कमाई होने लगी। वह सेक्स रैकेट में भी फस चुका था।पुलिस अब गुजरात के उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जिनसे यह आरोपी ड्रग्स लाते थे।

By V meena

error: Content is protected !!