
रतलाम, iv news बस स्टेंड पर खड़े एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। इस युवक के पास से पुलिस को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली। युवक को एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार कर ब्राउन शुगर जब्त की गई। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए हे। युवक यह ब्राउन शुगर किसी को देने वाला था लेकिन उसके पहले ही पुलिस गिरफ्त में पहुंच गया।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानी राम वर्मा के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
पुलिस को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने काले रंग की टी शर्ट व ब्लैक कार्बन रंग की जिंस पहनी है, रतलाम बस स्टैंड पर खड़ा है तथा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर किसी को देने जा रहा है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान बस स्टैंड रतलाम पर सुलभ कॉप्लेक्स की तरफ से मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति आता दिखाई दिया। संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ धम्मु पिता अजीत सिंह लोधी जाति राज.उम्र 33 साल नि.म.नं. 07 ग्राम छापी थाना इदार जि.शिवपुरी हाल मु. निरंजन पुर नई बस्ती देवास नाका के पास थाना लसुड़िया जि. इंदौर का रहने वाला बताया । उक्त व्यक्ति की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 22 ग्राम मिली। जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 587/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
धर्मेन्द्र उर्फ धम्मु पिता अजीत सिंह लोधी जाति राज.उम्र 33 साल नि.म.नं. 07 ग्राम छापी थाना इदार जि.शिवपुरी हाल मु. निरंजन पुर नई बस्ती देवास नाका के पास थाना लसुड़िया जि. इंदौर।
जप्त मश्रुका:-
अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) कुल वजन 22 ग्राम किमती 1,45,000 रूपये, व एक मोबाइल फोन किमती 15,000/-