जावरा अवेध शराब बेचने वाला समझ कर किसान का अपहरण करने वाले शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किसान को छुड़ा कर अपहरण करने वाले कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। मोके पर पहुची पुलिस से भी ग्रामीण भिड़ गए। पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया। अन्य क्षेत्रों से पहुचे पुलिस बल ने ग्रामीणों को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांजी। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों पक्ष के दो दो लोगो को 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

घटना बुधवार की शाम साढ़े सात बजे करीब की रतलाम जिले के जावरा के ग्राम मामट खेड़ा गाव की है। गाव के किसान प्रह्लाद राठौर अपने मवेशियों के बाड़े से निकलकर जा रहे थे तभी मावता शराब ग्रुप के कर्मचारियों की बोलेरो कार आई ।उसमे कुछ युवक उतरे और प्रह्लाद को जबरन बोलेरो में खिंच कर बिठा कर बोलेरो को ले जाने लगे। यह कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने बोलेरो का पीछा करना शुरू किया। ग्रामीणों को पीछा करते देख बोलेरो चालक ने गति तेज कर दी लेकिन वह बोलेरो पर नियंत्रण नही कर सका और बोलेरो गाव के बाहर घाटी पर पलट गई। वहां पहुचे ग्रामीणों ने किसान और बोलेरो में सवार युवकों को बाहर निकाला। युवको को पकड़ा कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने युवक को गाव में लाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली ।

पुलिस मौके पर पहुचकर युवक को ग्रामीणों से छुड़ाने लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया।विवाद में ग्रामीणों कीओर से किसी ने पत्थर फेकना शुरू कर दिया। इससे पुलिस वाहन का कांच फुट गया। मोके पर ओर पुलिस बल आसपास के थानों का पहुचा। पुलिस ने एकत्रित ग्रामीणों को तीतर बितर करने कें लिए लाठियां भांजी। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शराब ठेकेदार के कर्मचारी नीलेश पिता जगदीश हारुड की रिपोर्ट पर गाव के दो नामजद ईश्वरलाल राठौर ओर प्रह्लाद राठौर सहित 30-35 अन्य के खिलाफ धारा 147,294,323,341,342,ओर 427 में प्रकरण दर्ज किया। वही ग्रामीण प्रह्लाद राठौर की रिपोर्ट पर शराब ठेकेदार धर्मवीर सिसोदिया , गणेश, नीलेश सहित 4 लोगो के खिलाफ अपहरण , मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने दोनों पक्षो के दो दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश जारी है। बताया जाता है की शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति मोटर साइकल पर अवैध शराब लेकर मामट खेड़ा जा रहा है। इस पर वह पीछा करते हुए पहुंचे थे। लेकिन गांव आने के पहले ही वह व्यक्ति मोटर साइकल और शराब फेक कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। तभी उधर से गुजर रहे प्रहलाद राठौर को उन्होंने वही व्यक्ति समझ कर गाड़ी में बिठा लिया था।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कालूखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी को हटाकर लाइन अटेच किया है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!