रतलाम राजस्थान से अवैध स्मेक लेकर कार से इंदौर जा रहे एक युवती सहित तीन लोगों को पिपलोदा पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने इनसे 15 ग्राम स्मेक जब्त की। तीनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया जबकि युवती को पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुखेड़ा होकर एक कार एमपी-09 टीए-9962जाने वाली है। उसमें सवार लोगों के पास मादर्क पदार्थ है।
सूचना पर पिपलौदा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरड़े के मार्गदर्शन में सुखेड़ा चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया ने आरक्षक हुकुमसिंह, नागेंद्र, अनिल सोलंकी व महिला आरक्षक मंजू ठकराल के साथ मिलकर मंडी तिराहे के समीप जाकर नाकाबंदी की।
कुछ देर बाद एक कार आती दिखी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक युवती थी।उसे रुकवाकर उसमें सवार लोगो के नाम हरनारायण कीर पुत्र सकाराम कीर उम्र 37 वर्ष निवासी वेलोसिटी धीरज नगर इंदौर, मुकेश रावल पुत्र शंकरलाल रावल उर्फ बंकट रावल उम्र 30 वर्ष निवासी शांति नगर इंदौर ओर संगीता मालवीय पुत्री बहादुर मालवीय उम्र 38 वर्ष निवासी (शीतल नगर) विजय नगर इंदौर थे। पुलिस ने कार की तलाश ली तो 15 ग्राम स्मैक पाई गई। स्मैक व कार जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके प्रकरण दर्ज किया गया।
आरपोयो ने पूछताछ में बताया की वे स्मैक होरी हनुमान मंदिर (राजस्थान) क्षेत्र में समीर नामक युवक से लाए हैं।वहीं स्मैक इंदौर जाकर गोगा नामक व्यक्ति को देने वाले थे।समीर व गोगा के पूरे नाम वे नहीं जानते हैं।संगीता, मुकेश व हरनारायण को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने संगीता को 25 जून तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। वहीं मुकेश व हरनारायण को जेल भेज दिया गया। संगीता से समीर व गोगा नामक व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।