रतलाम रतलाम की जनता की प्यास बुझाने वाले धोलावड जलाशय में पूर्व के सालों से 60 सेंटीमीटर पानी कम होने से शहर में पेयजल सप्लाय बाधित हो रहा था। जिससे शहर में कई क्षेत्रों में जनता को नलों से पानी नही मिल रहा था।
इस समस्या को देखकर आज शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रह्लाद पटेल आज खुद समस्या को देखने के लिए धोलावड पहुच गए। वहां उन्होंने देखा कि जलाशय जेकवेल से पानी दूर हो गया है।नए जेकवेल तक पानी पहुचाने वाले सपोर्टिंग पम्प तक गाद की वजह से पानी कम पहुच रहा था। इस कारण से दो पम्प में से एक पम्प भी ठीक से नही चल पा रहा था। जलाशय के अंतिम छोर पर जाकर देखा कि वहा कोई हार्ड रॉक नही है सिर्फ दल दल है। उसकी वजह से पूरी क्षमता से टेम्परेली केनाल से पानी पम्प तक नही पहुच रहा था। इसको देखकर महापौर प्रह्लाद पटेल ने जलाश्य पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी से बात कर कुछ जानकारी ली। कर्मचारी से महापौर ने कहा की इस गाद को हमभी हटा सकते है तो कर्मचारी ने कहा कि वहाँ दल दल है।कार्य करना जोखिम भरा होगा। इस दल दल से गाद को हटाने के लिए पोकलेन को बुलवाया गया था लेकिन पोकलेन आने में काफी समय लगता देख महापौर प्रह्लाद पटेल ने फावड़ा मंगवाकर खुद फावडा लेकर उस दल दल में उतर गए ओर गाद हटाने लगे।
महापौर को गाद हटाता देख वह कर्मचारी भी दल दल में उतर गया। महापौर ओर कर्मचारी ने उस केनल की सारी गाद फावड़े से ही हटा दी। गाद हटने से केनल में पानी का प्रवाह बड़ गया जिससे पम्प को भरपूर पानी मिलने लगा। फिर कुछ घण्टे बाद पोकलेन भी वहां पहुच गयी।और बाकी काम पोकलेन से किया गया। इससे अब केनल से पानी तेज गति से पंप को मिलने लग गया। जिससे कि शहर में पैदा हुआ जलसंकट दूर हो जाएगा।।महापौर प्रह्लाद पटेल ने बताया कि जब मेंने देखा ये तो मैनुअली भी हटाई जा सकती हे तो धोलावाड़ पर काम करने वाले भाई ने बोला दल दल में काम करना जोखिम हो सकता है पर जनता को पानी के लिए तरसते में नही देख सकता था बड़ी पोकलेन आने में देरी हो रही थी मेने एक प्रयास करने की सोची फावड़ा मंगवाया और गाद हटाने के लिए डेम में उतरा और गाद हटाई फिर मेरे साथ धोलावाड के एक ईमानदार कर्मचारी ने भी मेरे कहने से मेरा साथ दिया और हम दोनो ने मिल कर गाद हटाई और देखते ही देखते पानी केनाल में बड़ गया और पंप को भरपूर पानी मिलने लगा और फिर के कुछ घंटे बाद पोकलेन भी वहा पहुंच गई आशा हे कल से पानी का संकट शहर में दूर हो जाएगा