रतलाम। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि देश की आजादी के 70 वर्षों बाद ग्रामीण जनों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं था, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों की ज्वलंत समस्याओं को हल करने का कोई प्रयास नहीं किया और केवल चुनाव में वोट प्राप्त कर लिया| ग्रामीणों की इस पीड़ा को केंद्र की भाजपा की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने समझा और इस अति महत्वाकांक्षी योजना को प्रारंभ किया, ताकि ग्रामीण जनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और वह पानी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से बच सके |

सांसद श्री डामोर ग्राम पलाश में तीन करोड़ की नलजल योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि बद्रीलाल चौधरी ने भी संबोधित किया और इस योजना का लाभ मिलने पर ग्रामीण जनों को बधाई और शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम का संचालन देवीलाल गुर्जर ने किया| आभार प्रदर्शन उपसरपंच ग्राम पंचायत पलाश द्वारा कियाइसके पहले जिले की ग्राम पंचायत पलास मैं करीब 3,50,00,000 रुपए की लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन सांसद गुमान सिंह डामोर के कर कमलों से हुआ | इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश मुनिया, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सांसद प्रतिनिधि बद्रीलाल चौधरी भाजपा अजजा मोर्चा के महामंत्री विकास पारगी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, सुखबीर सिंह चौधरी,  ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला अधिकारी गोगादे, अनुविभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे|  

You missed

error: Content is protected !!