रतलाम। परम पूज्य ऋषिवर श्री किरीट भाई जी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रतलाम पधार रहे हैं। 15 दिन की सतत् गुरु कृपा यात्रा में रतलाम में 4 जुलाई को उनका शुभागमन होने जा रहा है। सज्जनप्रभा अजंता पैलेस में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक  तुलसी परिवार द्वारा श्री किरीट भाई जी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें ऋषिवर श्री किरीट भाई जी के आशीर्वचन होंगे। इसके बाद जिज्ञासा समाधान में शिष्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। तत्पश्चात् लडूडू गोपाल का अभिषेक गुरुदेव जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। शिष्यों को दर्शन देने के पश्चात गुरुदेव रतलाम से इंदौर प्रस्थान करेंगे। प्रोफेसर राजकुमार कटारे, कीर्ति व्यास और हरीश रत्नावत ने बताया कि गुरुदेव भक्तों के आग्रह पर विगत पंद्रह वर्षों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रतलाम आते रहे है। कोरोना काल के समय दो वर्ष तक कार्यक्रम नहीं हो सका था जो ईश्वर की कृपा से पुन: प्रारंभ हुआ है। इस बार गुरुदेव श्री किरीट भाई जी सूरत से पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से रतलाम आयेंगे। तुलसी परिवार रतलाम अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी और सचिव प्रोफेसर सुषमा कटारे ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

You missed

error: Content is protected !!