रतलाम IV NEWS भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को भोपाल में आहूत की गई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी ड़ी शर्मा ने बैठक ली । सूत्र बताते हैं कि बैठक में अलोट, रावटी,और धराड़ में उठे विरोध के स्वर को भाजपा संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए ऐसे कार्यकर्ताओ और नेताओं पर कार्यवाही करते हुए बाहर करने का संदेश दिया है ।
सनद रहे कि गत दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लूनेंरा की मनमर्जी वाली कार्यशैली को गत दिनों अलोट सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जिलाध्यक्ष हटाओ भाजपा बचाओ का नारा बुलंद कर आंदोलन किया था । इतना ही नहीं आलोट के भाजपा नेताओं ने तो 1 जुलाई तक का समय देकर अब भोपाल जाकर प्रदर्शन करने तक की घोषणा तक कर डाली है । ऐसे में यदि अब भाजपा इन कार्यकर्ताओ पर अनुशासन हीनता का डंडा चला कर यदि पार्टी से बाहर करते है तो , ऐसा माना जा सकता कि जिले की इन तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा को नुक्सान भुगतना पड़ सकता है । भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखीर ऐसा कौनसा कारण है कि भाजपा एक व्यक्ति की तानाशाही वाली कार्यशैली पर पर्दा डालने के लिए स्वयं पार्टी का नुक्सान करने के तरफ अपने कदम बढ़ा रही है । यदि रतलाम शहर की बात करें तो शहर में भी जिलाध्यक्ष की मनमानी को लेकर आग अंदर ही अंदर धधक रही हैं जो चुनाव के समय विस्फोटक बन सकती हैं । और भाजपा में ही घर में लगी आग घर के चिराग़ से वाली कहावत चरितार्थ हो सकती हैं । सूत्रों के मुताबिक बैठक में जिले के सभी नेताओं को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है।
ये थे उपस्थित
भाजपा की जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक में रतलाम जिले से जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लूनेंरा, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ राजेंद्र पांडे , दिलिप मकवाना , सांसद गुमान सिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित , पूर्व विधायक संगीता चारेल सहित सदस्य भोपाल पहुंचे थे ।