रतलाम, IV NEWS गुजरात मे आए बिपर जॉय की तरह जिले में भाजपा की राजनीति में जिलाध्यक्ष की तानाशाही मनमर्जी को लेकर आये भूचाल का पटाक्षेप अब होने के संकेत मिल रहे है । भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आलोट , धराड़ और रावटी में हुए इस्तीफों के बाद भी जब भाजपा संगठन गंभीर नहीं हुआ तो आलोट भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए । इन कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष हटाओ भाजपा बचाओ का नारा बुलंद कर जमकर आक्रोश जताया है । इन कार्यकर्ताओ ने पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया को मांगपत्र सौप कर भाजपा जिलाध्यक्षराजेन्द्र सिंह लूनेंराको हटाने की मांग की है । इन आक्रोशित कार्यकर्ताओ का कहना है कि जिलाध्यक्ष की मनमानी और मेरी मर्जी वाली कार्यप्रणाली से पार्टी गर्त में जा रही हैं जिसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा । हम भाजपा के है और भाजपा के रहेंगे । नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं की यह नाराज़गी अब भोपाल तक पहुंच गई हैं । हालांकि इन नाराज़ कार्यकर्ताओ ने 1 जुलाई तक का समय दिया है । फिर भोपाल जाकर प्रदर्शन करने को कहा है ।


बैठक मंगलवार को
भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए जिले में होने वाली कोर कमेटी की बैठक इस बार भोपाल में आहूत की जा रही हैं । सूत्र बताते हैं कि मंगलवार 20 जून 2023 को बैठक भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष बी डी शर्मा लेंगे । बैठक में रतलाम जिले के पदाधिकारियों और विधायकों को अनिवार्य रूप से शरीक होने के निर्देश दिए गए हैं । बैठक में जाने की पदाधिकारी तैयारी कर रहे है । सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद जिला भाजपा में कोई बड़ा धमाका होना तय लग रहा है । हालांकि जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता भी अपनी नाराज़गी पहले ही भोपाल संगठन को जता चुके है । संगठन से भेजे गए पर्यवेक्षको की रिपोर्ट भी जिलाध्यक्ष के खिलाफ होने के संकेत मिले हैं इस कारण इस बार कोर कमेटी की बैठक भोपाल में की जा रही हैं । भाजपा प्रदेश संगठन ने जिले में अलग अलग फीडबैक लेकर निर्णय लिया है । क्योंकि भाजपा जिले में चुनाव के समय सपोटेज के खतरों से बचने के हर कदम अभी से उठाने की रणनीति तैयार करने में लगी ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!