रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत जी कोठारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर रतलाम के वरिष्ठ जनों को सरकार की उपलब्धियां बताई ओर केंद्र एवम प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना चर्चा की ।
पूर्व मंत्री कोठारी ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2015 में नवाचार आरंभ किया। देश में स्वच्छता मिशन के रूप में एक नए आंदोलन का सूत्रपात किया।जन धन योजना लागू की और समाज के निम्न वर्ग के तबके को बैंकिंग सेक्टर की मुख्य धारा से जोड़ा।स्टार्ट अप इंडिया के तहत देश में स्वरोजगार के अवसर खुले और मुद्रा योजना के तहत लोन मिलना शुरू हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोग स्वयं के घर का सपना साकार कर सके जिसमें उन्हें ढाई लाख रुपए की सब्सिडी भी मिली। अब आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भी देश का युवा स्व रोजगार के आयाम छू रहा है।
हिम्मत कोठारी ने वरिष्ठ जनों, श्री सुरेन्द्र जी सुरेखा, श्री चन्दन जी पिरोदीया, श्री गुमान जी नाहर, श्री अशोक जी विजयवर्गीय, श्री राजेंद्र जी माहेश्वरी अनेक जनसंघ से जुड़े परिवार से मुलाकात की । इस अवसर पर भाजपा नेता तपन शर्मा मौजूद रहे।