रतलाम भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये पूर्वमंत्री दीपक जोशी का दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी नहीं बल्कि बन गई।लगभग मध्य प्रदेश की जनता ठान के बैठी है। मध्य देश में आज एक ऐसी सरकार बैठी है जो प्रशासनिक अराजकता फैलाये हुए है।

कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि समूची सरकार जहां से चलती है वहां आग लगती है और 9 घंटे तक आग नहीं बुझती है। राजधानी में जब 9 घंटे आग नहीं बुझेगी तो दूर गांव में हालत क्या होगी।आग लगी या लगाई गई यह जांच का विषय है।

कांग्रेस नेता पूर्वमंत्री दीपक जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार का इतना बड़ा बोलबाला है कि बिना लिए दिए कोई काम नहीं होता अगर दे भी दिया तो काम होगा कि नहीं और वापस मिलेगा कि नहीं यह भी नहीं कोई बता सकता प्रदेश में जो जिम्मेदार लोग हैं वह ऐसे लोग लुभावने वादे कर रहे हैं जिसके माध्यम से वह वोट हासिल कर सके तो क्या आज आपको अपने कामों पर भरोसा नहीं है कांग्रेश के वादे अपनी जगह है कांग्रेश अपने ठोस वादों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस ने कहा कि हम ₹500 का सिलेंडर देंगे। नगद नहीं देंगे। सिलेंडर देंगे तो सिलेंडर बहन के घर पहुंच गया जिस पर वह रोज रसोई बना सके वह ज्यादा उसके लिए कारगर होगा बनिस्बत लोक लुभावने नारों के। कमलनाथ जी ने जब 15 सो रुपए देने का बोला तो इन्होंने 3000 बोल दिया जब उन्होंने स्कूटी का बोला हो सकता है वह कल हेलीकॉप्टर का बोल दे।

पूर्वमंत्री कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 160 से 170 सीटें लेकर सरकार बनाएगी।कर्नाटक के चुनाव के समय जब बजरंग दल का विषय आया था तब उन्होंने कहा था कि बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है अगर वह राष्ट्रवादी संगठन है तो उसके कार्यकर्ता किस चीज के लिए लड़ने गए थे नशाखोरी और शराब माफियाओं के खिलाफ नशा खोर और शराब माफिया पैदा किसने किया इसी सरकार के इतने में हैं तो आपको तय करना पड़ेगा कि हम कानून व्यवस्था का प्रदेश बनाना चाहते हैं या नशा करो और शराब माफियाओं का बजरंग दल ने उनके खिलाफ कार्रवाई करके शायद सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी थी इस चेतावनी का परिणाम यह हुआ कि उन लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की बातें पिटवा पाने के बाद शासन के जिम्मेदार लोग कहते हैं कि जांच के बाद कार्रवाई करेंगे वीडियो में जो दिख रहा है जो तथ्य पर आधारित है उसमें तत्काल कार्रवाई करने में क्या दिक्कत है राजघाट से उन लोगों को बचाने का काम हो रहा है जो इस प्रकार के कामों में संलग्न है।

By V meena

error: Content is protected !!