जावरा/ समाज मे महिलाओं की सशक्त भूमिका होती है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का अभिनव प्रयास किया है।सशक्त महिला समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकती है।


उक्त बात विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने ग्राम मुंडलाराम में आयोजित विशेष ग्रामसभा को सम्बोधित करते हुए कही।इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोविल,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोपाल सिंह गुर्जर,जनपद सदस्य श्रीमती पन्नालाल, सरपंच नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।


इस दौरान विधायक डॉ पांडेय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि घर परिवार में बेटी के जन्म से लेकर प्रदेश सरकार लाभ देती है।लाडली लक्ष्मी व मातृ वंदना योजना के अलावा शिक्षा हेतु गाँव की बेटी,प्रतिभा किरण योजना का लाभ दिया जाता।अब बहनो को लाडली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार से अधिक लाडली बहना का पंजीयन हुआ।जिसमे जावरा जनपद क्षेत्र में 30 हजार 909,जावरा नगरीय क्षेत्र में 10 हजार 994,पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 28 हजार 207,पिपलौदा नगरीय क्षेत्र में 1 हजार 690 बहनो का पंजीयन हुआ।


ग्राम मुंडलाराम में 609 बहनो का पंजीयन यह दर्शाता है कि गाँव की नारी सशक्त हो रही है।डॉ पांडेय ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए स्वसहायता समूह बनाने पर जोर दिया।आजीविका मिशन के माध्यम से आसानी से ऋण सुविधा मिल सकेगी।इस दौरान नवीन समूह बनाये जाने की सहमति भी दी गयी।कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व मृत्यु अनुग्रह राशि का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव अभय जेन व आभार उपसरपंच ने माना।

You missed

error: Content is protected !!