उज्जैन मंगलवार की शाम से गायब हुई एक चार साल की बालिका की लाश आज शाम को एक नाले में बोरे में बंद मिली। पुलिस ने लाश को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। इस बालिका के कल गायब होने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी।

मंगलवार की शाम करीब चार बजे चिमनगंज थाना अंतर्गत कमल कॉलोनी से 4 वर्षीय बच्ची राजनंदनी पिता रामसिंह राणा अचानक लापता हो गई थी।पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने सुबह से बच्चे की तलाश शुरू की। उज्जैन एसपी भी बच्ची के घर पर पहुंचे थे। बच्ची के परिजनों से चर्चा कर जानकारी ली। बच्ची उस समय गायब हुई तजि जब उसकी माँ घर के अंदर थी और बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। बड़ी बहन घर के अंदर पानी पीने गई और जब वापस आई तो उसकी छोटी बहन नही मिली। घरवालो ने पहले बच्ची को आसपास तलाश किया लेकिन कुछ पता नही चलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के अनुसार बुधवार को शाम के समय डायल 100 का आरक्षक वाल्मिक धाम के पास के नाले के वहां लघु शंका के लिए गया था। इस बीच उसने नाले में एक बोरा बंद देखा शंका होने पर अधिकारियों को जानकारी दी गई। नाले से बोरे को बाहर निकालकर देखने पर उसमें बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव को पुलिस ने जिला अस्पताल के पोस्ट मार्टम रूम में रखवाया है। गुरूवार को पेनल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बच्ची के शव पर बाहरी तौर पर कोई गहरी चोंट के निशान प्रारंभिक रूप से नहीं देखे गए हैं।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!