रतलाम, । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में जो लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में लागू हो रही है, वह दुनिया में पहली अनूठी योजना है। इसमें 10 जून से सभी बहनों के खातों में 1000 रूपए प्रतिमाह जमा होना शुरू हो जाएंगे। यह योजना हमारी माताओं बहनों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके माध्यम से उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।


यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने बुधवार को नगर के विभिन्न वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना भी सर्वत्र चर्चित रही है क्योंकि इसके माध्यम से महिलाओं के जन्मदर में वृद्धि होने के साथ-साथ पुरूष महिला का अनुपात भी बहुत हद तक सुधर गया है। श्री काश्यप ने नगर के वार्ड क्र. 43 की बहनों को मेवाड़ धर्मशाला, वार्ड क्र. 40 में पूर्णेश्वर महादेव मंदिर पुस्तकालय, वार्ड क्र. 25 में जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 26 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय तथा वार्ड क्र. 14 की बहनों को काटजू नगर उद्यान में स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, शैलेन्द्र डागा, प्रदीप उपाध्याय, प्रेम उपाध्याय, सुनिल सारस्वत, निमिष व्यास, निलेश गांधी, आदित्य डागा, पदमा पोरवाल, क्षेत्रीय पार्षद प्रिती संजय कसेरा, धर्मेन्द्र व्यास, आयुषी जलज सांकला, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी सहित विजय कसेरा, श्रेणिक जैन, हेमन्त राहोरी, गोपाल शर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, सुशील कटारिया, मोहनलाल धबाई, संजय कोठारी, निलेश जैन आदि उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!