रतलाम। महिला बैंक कर्मी से मोबाइल झपट कर भागने वाले आरोपियों को स्टेशन रोड पुलिस ने तीन घण्टों के भीतर पकडने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए दो आरोपियों में से एक नाबालिग है।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे राजस्व कालोनी से पैदल पावर हाउस रोड स्थित कैनरा बैैंक जा रही युवती अनुसुईया शर्मा का मोबाइल रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दो अज्ञात बाइक सवार झपट कर भाग गए थे। अनुसुईया ने बदमाशो का पीछा भी किया,लेकिन वे भागने में सफल हो गए थे।घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस की तत्परता के चलते बदमाशों को वारदात के तीन घण्टो के भीतर पुलिस ने दबोच लिया।वारदात होने के तुरंत बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।


मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही— को गिरफ्त में लेकर कडी पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। संदेही सनी पिता दिनेश नायक ने पुलिस को बताया कि उसने एक नाबालिग बाल अपचारी के साथ मिलकर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास युवती से मोबाईल झपटा था। आरोपी सनी ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात मे प्रयुक्त मोटर साइकिल उन्होने कोटा(राज.) से चुराई थी।स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से झपटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाईल और मोटर साइकिल जब्त कर ली है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!