रतलाम
एक युवक को युवती से प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई कर अपहरण कर लिया। पुलिस के सक्रिय होने पर अपहरणकर्ता युवक को सुनसान स्थान पर छोड़कर भाग गए। युवक को पुलिस थाने लेकर आई। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता सहित 5 नामजद लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रतलाम जिले के अयाना गाव का निवासी वैभव तंवर का ग्रामबडायला चौरासी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वैभव ने इस युवती से इंदौर में एक मंदिर में प्रेम विवाह किया। वैभव अपनी पत्नी को लेकर कल गुरुवार को पिपलोदा थाने पहुचा। थाने से पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित किया। युवती के परिजन थाने पहुचे। थाने में परिजनो ने युवती से बात की लेकिन युवती ने साफ साफ कह दिया कि वह वैभव के साथ ही जाएगी। पुलिस ने इसके बाद युवती को पिपलोदा से वन स्टॉप सेंटर रतलाम पहुचा दिया।

आज वैभव अपने परिचितों के साथ अपनी पत्नी से मिलने रतलाम वन स्टॉप सेंटर पहुचा लेकिन उसे नही मिलने दिया। युवती के परिजनों ने वैभव से बैठकर बात करने के लिए कहा और कालिका माता मंदिर परिसर के बगीचे मे बुलाया। यहां युवती के परिजनो ने वैभव से कहा कि युवती तो बयान नही बदल रही है। तुम ही अपना बयान बदल लो।

वैभव ने इससे मना कर दिया। वैभव वापस जाने के लिए अपने परिचितों के साथ कार में बैठा। तभी दो वाहन से आये कुछ युवको ने उसकी कार को घेर लिया और कार के कांच फोड़ दिए। वेभव ओर कार में सवार उसके परिचितों के साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले युवक वैभव को अपने साथ वाहन में बिठाकर ले गए। ये युवक वैभव को अपनी गाड़ी में पहले खाचरोद रोड की ओर ले गए। इन युवकों ने गाड़ी में वैभव को डराया धमकाया। इन युवकों ने वैभव को डरा धमका कर एक वीडियो भी बनाया जिसमे यह कहलवाया की युवती ने धमकी दी थी इसलिए उससे शादी की। अब में उसे छोड़ता हु। इसके बाद इन युवकों ने दूसरी गाड़ी बदल कर दूसरी गाड़ी में वेभव को बिठाया फिर बंजली बायपास पर ले जाकर छोड़ दिया। इधर वैभव को युवकों द्वारा ले जाने पर उसके साथी स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुचे।

वैभव को बरामद कर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जब तक पुलिस वैभव को लेकर थाने नही पहुची तब तक स्टेशन रोड थाने में अपह्रत वैभव के परिजन ओर परिचित डटे रहे। पुलिस सक्रिय हुई, अपहरणकर्ता वैभव को बंजली बायपास के पास छोड कर भाग निकले।पुलिस वैभव को बंजली बायपास से लेकर आई। वेभव की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल पाटीदार, कपिल पाटीदार, अनुराग पाटीदार सहित 5 नामजद ओर अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। हालांकि फरयादी युवक वैभव ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह का नाम भी मीडिया के सामने उसके साथ मारपीट करने वालो में लिया लेकिन पुलिस एफ आई आर में उनको अभी नामजद नही किया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!