रतलाम अपने अंकल के साथ खरीद का लाई गई अवेध अफीम को लेकर मोटर साइकल से जा रहे एक युवक को ताल पुलिस ने पकड़ा।युवक ने यह अफीम अपने पेट पर बांध रखी थी। पुलिस ने युवक से अफीम जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। युवक से की गई पूछताछ के बाद उसके अंकल सहित दो साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा। जब्त की गई अफीम 600 ग्राम होकर करीब 55 हजार की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ की कार्यवाही की गई। मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये करवाखेडी से लखनेटी के बीच आम रोड मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपडे के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


विवेचना के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पुर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेडी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया जिस पर आरोपी की निशादेही मे सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा को व जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो का पीआर न्यायालय से प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम-

संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला
रमेशचन्द्र पिता अमृतलाल शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 35 साल निवासी निपानिया ताल
शिवसिंग पिता मांगुसिंग गुर्जर उम्र 40 साल निवासी कालाखेडी थाना बरखेडाकला
बरामद/जप्त माल-
1 अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम किमती 55 हजार रुपये
2 घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र MP 14 MU 9066 किमती 40 हजार रुपये

इनकी रही भूमिका
ताल थाना प्रभारी उनि नागेश यादव, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर कमलेश, आर दीपक, आर ओमप्रकाश गुर्जर, आर रोनक की मुख्य भुमिका व का. सउनि बालमुकंद परमार, आर लोकेश, आर अमित कुमार, आर दशरथ व्यास, आर मनोज, आर गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!