रतलाम ivnews चुनावी समय नजदीक आते ही वर्षो से लंबित पड़ी मांगो को लेकर नागरिक फिर मैदान में आ जाते है। नागरिको की सोच है कि चुनाव के नजदीक समय को देखते हुए सरकार उनकी जरूर सुनेगी।


नागरिको की इसी सोच को आज सार्थक होते भी देखने को मिल गया। विगत कई वर्षों से सरकारी जमीन पर निवास कर रहे ग्राम बंजली के सेकड़ो परिवार आज जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर सैलाना रोड पर बंजली फंटे के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर लगाया एक बड़ा बैनर जब तक पट्टा नही तब तक वोट नही…. ओर इसी नारे को जोरदार तरीके से लगाने लगे धरना स्थल पर बैठे महिला और पुरूष…. सुबह करीब 9 बजे से शुरू बंजली के लोगो के इस धरना आंदोलन पर जिला प्रशासन की ओर से बात करने तहसीलदार पहुचे। लेकिन धरना दे रहे बंजली के लोगो ने साफ साफ कह दिया कि जब तक पट्टा नही तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

तहसीलदार ने काफी समझाने का प्रयास भी किया लेकिन उन्हें सफलता नही मिली । तहसीलदार को लौटना पड़ा। बंजली के लोगो के धरना आंदोलन की सूचना कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मिली तो कलेक्टर खुद दोपहर करीब 1 बजे धरना स्थल पहुच गए। और सीधे धरना स्थल पर बैठे महिला पुरुषों के बीच जाकर बैठ गए। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने धरना दे रहे लोगो से अपनी बात कहने को कहा। बंजली के लोगो ने बताया कि वह लोग वर्षो से यहां सरकारी। जमीन पर निवास कर रहे है लेकिन अभी तक उन्हें जमीन का पट्टा नही दिया है। जबकि 2015 से हम सुनते आ रहे है कि हमे जमीन का पट्टा दिया जाएगा। लोगो ने कलेक्टर से पट्टा दिए जाने की मांग रखी।


लोगो की बात सुनने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने लोगो को आश्वस्त किया कि उनको उनकी जमीन जहां वह अभी राह रहे है वहा से कोई नही हटाएगा। ओर कोई बुल्डोजरनाही चलेगा। सरकार की योजना आने पर पट्टे दिए जाएंगे।करीब 20 मिनिट तक। कलेक्टर धरना स्थल पर लोगो के बीच बैठे रहे और चर्चा की।

कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किये जाने के बाद धरना स्थल पर बैठे लोग संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर ने लोगो से धरना समाप्त कर घर जाने को कहा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के साथ एसडीएम केशवसंजीव पांडेय, तहसीलदार ओर पटवारी भी थे। कलेक्टर द्वारा एसडीएम को वही पर ग्राम बंजली के लोगो की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!