
रतलाम ( ivnews) प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 28दिसंबर को रतलाम जिले के दौरे पर आ रहे है. मुख्यमंत्री जावरा और रतलाम मे विभिन्न कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे.
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे ग्राम बाराखेड़ा में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे। जहां से वे सीधे ग्राम सुजापुर पहुंचेंगे। डॉ यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेगे।प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, अनिल फिरोजिया सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। भावांतर योजना में अब तक 6.44 किसानों को 1292 करोड़ रुपये अंतरित किये जा चुके हैं। कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी होगा।
जावरा से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से रतलाम आएंगे और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के मालवा प्रान्त के अधिवेशन मे शिरकत करेंगे.
मालवा के गाँधी डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय….. जीवन परिचय….
संतमना डॉ. लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय का जन्म 28 मार्च 1928 को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुजापुर में मुखिया पं. श्री जमनालाल जी पाण्डेय एवं श्रीमती कंचनदेवी जी पाण्डेय के यहाँ हुआ।
जन्म से विलक्षण बुद्धि के होनहार एवं परिश्रमी डॉ. पाण्डेय ने गुरुकुल चितौड़गढ़, आयुर्वेद विश्वविद्यालय झांसी, संस्कृत व महाराणा आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर से एम.ए., सर्जरी व नेत्र डिप्लोमा सहित आयुर्वेदाचार्य, साहित्य रत्न, काव्यतीर्थ एवं शिक्षा विशारद प्राप्त कर चिकित्सक, कृषक, शिक्षा प्रचारक, लेखक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य किया। चिकित्सक के रुप में कार्य करते हुए जन सेवा का संकल्प लेकर क्षेत्र, प्रदेश एवं देश भर के सर्वांगीण विकास एवं नीति निर्धारण में महती सहभागिता की तथा स्वतंत्रता संग्राम, गोवा मुक्ति आंदोलन में भाग लिया, किसान-मजदूर आंदोलन एवं आपातकाल में 19 माह जेल यात्रा की।
राजनैतिक सफर
जनसेवा का व्रत लेकर सामाजिक, धार्मिक, क्रीडा, शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए गाँव, गरीब, किसानों एवं सर्वहारा वर्ग के विश्वसनीय बने तथा शुचिता की राजनीति के प्रणेता रहे।1953-62 में जावरा नगरपालिका सदस्य, 1962-67 मध्य प्रदेश विधानसभा सदस्य, लोकसभा में 1971, 1977, 1989, 1991, 1996, 1998 सहित आठ बार (मंदसौर-जावरा-नीमच क्षेत्र से) सांसद चुने गए। 1962 में म.प्र. के पदस्थ मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू को पराजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया तथा लोकसभा में मुख्य सचेतक, चीफ व्हिप, पैनल ऑफ चेयरमेन, जनता पार्टी महासचिव, म.प्र. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद संभाले।
अटल जी ने दिया नाम मालवा के गांधी
डॉ. पाण्डेय ने रक्षा, कृषि, खाद्य, पेट्रोलियम, रेल, हिंदी सलाहकार समिति, सरकारी आश्वासनों, लोक लेखा, याचिका आदि समितियों के सदस्य व अध्यक्ष रहे तथा रतलाम जिला सलाहकार समिति सदस्य, विक्रम विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य, रतलाम सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष (1977-80) जैसे पदों से मालवा क्षेत्र के ग्रामीण-शहरी विकास में योगदान दिया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें मालवा का गांधी नाम दिया।
लेखक भी रहे डॉ पाण्डेय
आपके सेवाभाव को म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने जन सम्मान प्रदान करते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम किया, जो ग्राम बंजली, सैलाना रोड पर स्थित है। लगभग 88 वर्ष की आयु में 2023 में इंदौर में निधन के बाद जावरा में अंतिम संस्कार हुआ। पुस्तकें ‘गबन एक अध्ययन’, ‘प्रदक्षिणा सहायक’, ‘चार एकांकी सहायक’ लिखीं तथा कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल खेल पसंद करते थे।
