रतलाम ( IVNEWS ) 60 वी राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 28 दिसंबर को रतलाम में आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के विभिन्न जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा।

प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी पत्रकारवार्ता मे देते हुए एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर भोपाल, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के टेक्नीशियन ऑफिसर सत्येंद्र कुमार, टेक्नीशियन ऑफिसर विष्णु कुमार, टेक्नीशियन ऑफिसर एम पी राव, रतलाम कारपोरेशन के अध्यक्ष भगत सिंह भदोरिया, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अमानत खान, रतलाम कारपोरेशन के सचिव कोच नितिन कलंकी, चंद्रशेखर लश्करी ने बताया की यह स्पर्धा आयोजित करने का रतलाम को तीसरी बार अवसर मिला है। सबसे पहले 2002, फिर 2011 और उसके बाद 2025 में राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित हो रही है.

पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन अध्यक्ष भगत सिंह भदोरिया एवं सचिव नितिन कलंकी ने बताया कि पांच वर्गों की 8 कैटेगरी में आयोजित स्पर्धा 28 दिसंबर रविवार की सुबह 7 बजे रेलवे कालोनी स्थित फूटबाल खेल मैदान से प्रारंभ होगी। स्पर्धा को हरी झंडी दिखाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कोच चंद्रशेखर लश्करी ने बताया स्पर्धा के वर्ग एक 10 किलोमीटर पुरुष महिला), 8 किलोमीटर ( पुरुष) अंडर 20 वर्ष, 6 किलोमीटर (पुरुष महिला) अंडर 18 वर्ष, 2 किलोमीटर (पुरुष महिला) अंडर 16 वर्ष वर्गों में संपन्न होगी। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 300 खिलाड़ी शामिल होने के लिए रतलाम आए हैं.
स्पर्धा में भाग लेने वालों की ऑन लाइन एंट्री AFI पोर्टल के माध्यम से जिला संघ के आईडी व पासवर्ड से ही स्वीकार की जाएगी। स्पॉट पर कोई भी एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मैनुअल एवं आईएएफ के नियमों के अनुसार संपन्न होगी। राज्य स्तरीय स्पर्धा में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
