
रतलाम ( ivnews ) मानन खेड़ा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान केंद्रीय नारकोरिक्स ब्यूरो के दल को एक कार से बारह किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी जब्त किया. दल ने कार मे सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, एमपी यूनिट द्वारा प्रेस बयान मे जानकारी देते हुए बताया की नशीले पदार्थों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, विशिष्ट आसूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), एमपी यूनिट की एक प्रिवेंटिव टीम ने 16.दिसंबर 2025 की देर रात्रि के दौरान ढोढर के पाए मानन खेड़ा टोल प्लाज़ा, तहसील जावरा पर चित्तौड़गढ़ पासिंग एक मारुति स्विफ्ट कार को रोका तथा उसकी तलाशी के दौरान 10 पैकेटों में छिपाकर रखी गई 12.0055 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन बरामद की।
बयान मे बताया गया की नारकोटिक्स दल को सुचना प्राप्त हुई थी कि एक मारुति स्विफ्ट कार प्रतापगढ़ क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ लेकर मंदसौर-रतलाम हाईवे के माध्यम से गुजरात की ओर तस्करी करने वाली है। उक्त सूचना के आधार पर 16.दिसंबर 2025 को दिन के समय ही सीबीएन एमपी यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई।
टीम द्वारा सतर्कतापूर्वक संदिग्ध वाहन की पहचान कर उसे मानन टोल प्लाजा पर रोका गया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
वाहन की तलाशी के दौरान 10 पैकेटों में रखी 12.0055 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन की बरामदगी हुई। विधिक औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरांत जब्त मादक पदार्थ एवं वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि मेफेड्रोन की यह बरामदगी इस प्रकार के मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है।मामले में आगे की जांच जारी है।
