
रतलाम (ivnews ) रतलाम के सेंट्रल प्लाजा बगीचे में निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा पवन सोमानी, सुश्री जयश्री राठौर, सीमा वर्मा और मातृशक्ति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस योग कक्षा का उद्देश्य लोगों को योग और प्राणायाम के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। महिला पतंजलि योग समिति की सुश्री जयश्री राठौर और जिला संगठन मंत्री सीमा वर्मा ने योग प्राणायाम करवाया।
इस अवसर पर श्रीमती रंजीता वैष्णव, श्रीमती विमला जी राज सिघल, मंगला सोनगरा, नेहा चौहान, मीना राठौर, रीना तिवारी, किरण गर्ग, मंगला अग्रवाल, पुष्पा पाटीदार और विभा छिपा भाभी जी सहित कई लोग उपस्थित थे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नित्येंद्र एम आचार्य ने दी।
