रतलाम ( ivnews ) रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जारी एक आदेश से जिले के पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया..इस आदेश मे एसपी अमित कुमार ने 16 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया.लाइन अटैच होने वालो मे दो सहायक उप निरीक्षक,दो प्रधान आरक्षक और बाकी आरक्षक है.
लाइन अटैच किये गए पुलिस कर्मियों को जहाँ वह पदस्थ थे वहा से अन्यत्र स्थानतरित किया गया था लेकिन इन सभी पुलिस कर्मियों ने स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं किया था. एसपी रतलाम द्वारा आज जारी आदेश मे कहा गया की विभिन्न इकाई में पदस्थ पुलिस कार्मिकों का समय-समय पर स्थानांतरण अन्यत्र थानों में किया जाकर रेडियों काफेस एवं अन्य माध्यमों से स्थानांतरित पुलिस कार्मिकों को नवीन पदस्थापना स्थल पर आमद दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन स्थानांतरित पुलिस कार्मिकों की नवीन पदस्थापना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते निम्नलिखित पुलिस कार्मिक नवीन पदस्थापना थाना /इकाई में आमद न होकर पूर्व पदस्थापना इकाई/थाना एवं अन्य थाना /इकाई में कार्यरत पाये गये.उक्त कार्मिकों द्वारा कार्यालय स्तर से जारी आदेशों का पालन न करना तथा समय-समय नवीन पदस्थापना थाना/इकाई में आमद दिये जाने हेतु निर्देशित किये जाने के बावजूद आमद न देकर पूर्व पदस्थापना स्थल पर कार्यरत होना तथा अन्य थाना/ इकाई में कार्यरत होना अनुशासनहीनता एवं पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न कर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा 64 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत है. जारी आदेश मे उक्त कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र ( पुलिस लाइन ) सम्बद्ध किये जाने के निर्देशित देते हुए कहा की उक्त कार्मिक तत्काल रक्षित केन्द्र रतलाम में आमद दी जाना सुनिश्चित करे ।

लाइन अटैच किये गए पुलिस कर्मियों की सूची देखिये….

By V meena

You missed

error: Content is protected !!