
रतलाम ( Ivnews ) मतदाता सूची का सघन प्रशिक्षण अभियान हमारे लिए एक चुनौती है । और हमें यह मान कर रणनीति बनाना है कि प्रशासन हमें सहयोग नहीं करेगा और भाजपा के एजेंट की तरह कार्य करेगा । यह बात प्रदेश कांग्रेस के सचिव तथा रतलाम जिला मतदाता सूची के प्रभारी इंदौर के युवा नेता राजा चौकसे ने कही । आप शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस बीएलओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि रतलाम शहर के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मतदाता सूची के सघन परिक्षण में लग गए हैं । प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं और आठ स्थानों पर एक साथ गणक पत्रक भरने का कैंप लग रहा है ।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि गणक पत्रक भरने का कार्य को बहुत धैर्य के साथ अंजाम देना है । भाजपा का षड्यंत्र चल रहा है और प्रशासन का हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है । यह हमारे धैर्य की परीक्षा है ।
इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट , वरिष्ठ नेता यासमीन सेरानी , पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान , शैलेंद्रसिंह अठाना, सोहेल काजी , विशाल कंडारे , बीएल गौसर ,आदि ने भी संबोधित किया ।
शहर कांग्रेस कार्यालय में बीएलओ प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें कार्यकर्ताओं सहित 500 से अधिक की उपस्थिति रही । 2 घंटे चले इस प्रशिक्षण सत्र में कई गंभीर प्रश्न किए, और बताया कि शासकीय बीएलओ फॉर्म को वितरित नहीं कर रहे हैं और विशेष कर कांग्रेस समर्थित वार्ड को टारगेट किया जा रहा है । इस अवसर पर प्रशासन से समनवय के लिए शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में 12 सदस्यों की कमेटी बनाई गई ।
राजा चौकसे और शांतिलाल वर्मा के साथ पदाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर लग रहे है फॉर्म भरने के कैंप पर भ्रमण किया । सुदगुदडी मार्ग पर वार्ड नंबर 24 , 25 और 26 कै कैंप में उपस्थित सैकडो नागरिकों को संबोधित करते हुए राजा चौकसे ने कहा कि आप सभी गणना पत्रक भरने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त करें । यह केम्प पूर्व विधायक पारस सकलेचा के मार्गदर्शन में सलीम मोहम्मद बागवान द्वारा लगाया गया । जिसमें दो दिन में 800 से अधिक गणनापत्रक भरे गए ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर , कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी , मतदाता सूची जिला प्रभारी पीयूष बाफना , कमरुद्दीन कछवाया , नासिर कुरेशी , राकेश झालानी , बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह , रामचंद्र धाकड़ , मेहमूद शेरानी , शांतु गवली , आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
