रतलाम ( ivnews ) विगत 26 अक्टूबर को कान्हा किसली में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णय अनुसार एवं सम्मानीय प्रदेशाध्यक्ष शलभजी भदौरिया के आव्हान पर आज 11 नवम्बर को दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी 6  सुत्रीय मांगो को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में ,संघ के वरिष्ठ नेता शरद जोशी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय रतलाम पर कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा गया जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा संघ के मुरैना अधिवेशन में संघ मांगों को लेकर किए गए वादों का स्मरण दिलाते हुए 6 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की माँग की गई ।
          संघ के महासचिव दिनेश दवे ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना अधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संघ की 6 सूत्रीय मांगों जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मालवीय नगर भोपाल स्थित पत्रकार भवन को पुनः संघ को वापस करने , पत्रकार पेंशन योजना एवं श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की शर्त को समाप्त करने, प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने, प्रदेश के टोल टैक्स नाकों पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्डधारी पत्रकारों को टोल टैक्स से छूट देने एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिमान्य पत्रकारों को टोल में छूट प्रदान करने एवं पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को पूर्णतया निशुल्क करने पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था लेकिन आठ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका । इन्ही मांगों के निराकरण हेतु आज रतलाम जिले के श्रमजीवी पत्रकार ने जिला न्यायालय तिराहे से वाहन रैली निकालकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे जहाँ अपनी मांगों के निराकरण को लेकर नारेबाजी की गई । तत्पश्चात संभागीय उपाध्यक्ष गोविंद उपाध्याय ने स्मरणपत्र का वाचन किया और जिलाधीश को स्मरण पत्र सौंपा । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा , संघ के संभागीय महामंत्री विजय मीणा, संभागीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, मनोज भंडारी, श्रीनाथ योगी, महासचिव दिनेश दवे, वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी, कोषाध्यक्ष किशोर जोशी, सौरभ कोठारी, अशोक शर्मा , राजू केलवा ,जलज शर्मा, अदिति मिश्रा , नीलेश बाफना, विमल कटारिया, मुबारिक शेरानी, समीर ख़ान, विवेक चौधरी , उपेंद्र पटोदिया, रवि माली, साजिद ख़ान, राजू लुनिया , रवि सिसोदिया, किशन साहू, प्रह्लाद बारोदिया सहित सैलाना, नामली, बाजना एवं शिवगढ़ क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!