
जावरा ( ivnews ) सड़क से निचे उतरी काले रंग की स्कॉर्पियो कार से निकले लोगो ने मदद के लिए आये ग्रामीनो को देखकर हवा मे गोलिया चला दी. ग्रामीनो मे अफरा तफरी मच गई. गोलिया चलाने वाले भागने मे सफल रहे. इस कार का पीछा नारकोटिस टीम कर रही थी.इस कार से नारकोटिस टीम को 40 किलो अवैध डोडा चुरा मिला. कार से भागे तस्करो की तलाश मे नारकोटिस और पुलिस की टीम जुट गई है.
रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम रोला में रविवार देर रात अफरातफरी का माहौल उस समय बन गया जब डोडाचूरा तस्करी के दौरान गोली चलने और वाहनों में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई।
कुछ लोग काले रंग की कार से डोडाचूरा तस्करी करते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान नारकोटिक्स विभाग नीमच की टीम उनके पीछे लगी हुई थी। तेज गति से भागते हुए तस्करों की कार ग्राम रोला के समीप निर्माणाधीन ब्रिज से नीचे उतर गई। कार नीचे उतरते ही ग्रामीण मदद के लिए वाहन को निकालने पहुंचे, लेकिन तस्करों को भ्रम हुआ कि ग्रामीण उनका पीछा कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग कर दिया और डोडाचूरा से भरा वाहन वहीं छोड़कर दूसरे वाहन से फरार हो गए। हवाई फायर होने से ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार में तोडफ़ोड़ कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि एमपी 09 सीयू 7684 नंबर की स्कॉर्पियो से करीब 40 किलो डोडाचूरा दो बोरो में बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस और नारकोटिक्स विभाग संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं, और तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
