रतलाम/भोपाल ( ivnews ) मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविंद्र भवन सभागार में डॉ. मोहन यादव के ‘अभ्‍युदय मध्‍यप्रदेश’ के नाम से आयोजित मुख्य समारोह में मुख्‍यमंत्री ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की उपस्थिति में विकसित मध्‍यप्रदेश @2047 दृष्टि पत्र का विमोचन एवं अनावरण किया। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने रिमोट बटन दबाकर एम.पी.ई. सेवा वेब पोर्टल और INVEST MP 3.0 पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके अलावा मोबाइल एप तथा “WASH ON WHEELS” मोबाइल एप का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री काश्‍यप ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन के. बैरी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्री भगवानदास सबनानी भी उपस्थित थे। मुख्‍य सचिव अनुराग जैन ने विजन दृष्टिपत्र के मुख्‍य बिन्‍दुओं और प्रदेश की विकास गाथा पर प्रकाश डाला।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!