रतलाम ( ivnews) सांदीपनि विद्यालय, रतलाम के विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) द्वारा शिक्षक अलंकरण 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पद्मश्री से सम्मानित डॉ. लीला जोशी, जितेंद्र जोशी योजना अधिकारी शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय पार्षद आशा राजीव रावत की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलंकरण 2025 से नवाजा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 37 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्राथमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहतर योगदान दिया है।  प्राचार्या संध्या वोहरा ने स्वागत भाषण दिया तथा उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

शासकीय सांदीपनि विद्यालय, विनोबा नगर रतलाम के विद्यालय संचालन समिति द्वारा अलंकरण 2025 समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों एवं उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को माला पहनाकर, ग्रीटिंग कार्ड और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हे समारोह स्थल तक लाया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा करने के बाद मंच पर अपनी जगह ली। पधारे सम्मानित अतिथिगणों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। 

विद्यालय प्रबंधन समिति के डॉ. हिमांशु जोशी, विजय मीणा, डॉ लाकेश जैन, संस्था की ओर से प्राचार्या संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर, मिडिल स्कूल प्र. अध्यापक अनिल मिश्रा और प्राइमरी स्कूल प्र. अध्यापक सीमा चौहान ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान सचिन, बिस्ट, नरेन्द्र श्रेष्ठ, संजय कसेरा, जय कुमार जोहार, गौतम, राजेन्द्र सिंह राठौर, संजय पांडे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालकगण मौजूद रहे।

Oplus_16908288

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ लीला जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि सांदीपनि विद्यालय विनोबा नगर रतलाम ने पूरे देश में नाम रोशन किया है। इतने श्रेष्ठ कार्य के लिए गुरुजनों को जितनी बधाई दी जाए वो कम है। शत प्रतिशत परिणाम लाना कड़ी मेहनत का ही परिणाम होता है। डॉ जोशी ने कहां की यह सांदीपनी स्कूल रतलाम की ही टीम है जो बच्चों को शिखर तक लेकर जा सकती है। विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह परिणाम से विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

अतिथि जितेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  मेरे लिए बड़े गौरव का क्षण रहा है कि मैं इस अद्भुत कार्यक्रम का एक हिस्सा रहा हूं। स्कूल ऐसे ही इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच गया, उसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी तपस्या है। विद्यालय के उपप्राचार्य गजेंद्र सर सोर्स ऑफ एनर्जी का कार्य कर रहे हैं।

छात्र संघ के सदस्यों को दिलाई शपथ

इस विशेष कार्यक्रम में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. लीला जोशी ने छात्र संघ सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान विद्यार्थी संघ के सदस्य ब्लू, यलो, ग्रीन एवं रेड हाउस की पट्टी पहने हुए थे।

इनका हुआ सम्मान

बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 27 शिक्षकों को माला पहनाकर, ग्रीटिंग कार्ड और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसमें वंदना सोवनचा, भावना रावत, ⁠मंजूलिका खरे, ⁠मनीषा चौधरी, ⁠श्यामा वर्मा, ⁠हीना शाह, ⁠सुनीता पवार, ⁠रूपाली जैन, ⁠राजाराम सेकवाड़िया, ⁠अमन सिंह राठौर, ज्योति ⁠ मंडलोई, ⁠अनिल मिश्रा, शोभा ओझा, ⁠अनीता शर्मा, ⁠कविता वर्मा, ⁠हर्षिता सोलंकी, सीमा चौहान, ⁠सरिता राजपुरोहित, ⁠माधुरी तलेरा, ⁠अमित झा, ⁠अजय मरमट, प्रदीप वैष्णव, राजेंद्र शर्मा, पिंकी सोलंकी, अंशुल कसेरा, जया सोलंकी, पारुल कागदी शिक्षक सम्मानित हुए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कर्मचारी हुए सम्मानित

अलंकरण 2025 समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इसमें  लक्ष्मी वर्मा, विकास शर्मा, गोवर्धन डामोर, जितेंन्द्र सिंह, रेशमा शेख, श्यामा सोलंकी, साक्षी शर्मा, बिंद्राक्षी पंवार, हरिओम कौशल, प्रतिभा तिवारी सम्मानित हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका हर्षिता सोलंकी एवं हीना शाह ने किया। आभार विद्यालय प्रबंधन समिति के डॉ. हिमांशु जोशी ने माना।

By V meena

error: Content is protected !!